आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल कहीं भी नहीं जा रहे हैं। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।’’ आशुतोष पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक भी हैं।
सूची में आप सरकार में मंत्री रहे सोमनाथ भारती, सत्येन्द्र जैन, सौरभ भारद्वाज और गिरीश सोनी का नाम है। इसमें हालांकि, केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला का नाम नहीं था। (भाषा)