सरकारी बैंकों में हड़ताल, ग्राहक परेशान...

बुधवार, 12 नवंबर 2014 (09:40 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी अपनी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल पर चले गए। हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं जैसे चेक निपटान एवं सीधे बैंक से धन निकासी का काम प्रभावित हुआ है।
 
 
 
हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक की सभी शाखाएं खुली हैं जबकि बैंकों के एटीएम शुरुआती सूचना मिलने तक सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।
 
बैंकों की संयुक्त यूनियन ‘यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस' (यूएफबीयू) के संयोजक एमवी मुरली ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह से सफल है तथा बैंक प्रबंधन की ओर से हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से हमें हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
हालांकि देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को इस हड़ताल और उससे होने वाली परेशानी के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। एसबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यूएफबीयू ने 12 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल के संबंध में आईबीए को नोटिस दिया।
 
अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी फेडरेशन और अखिल भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी महासंघ भी यूएफबीयू का हिस्सा होने के नाते हड़ताल में शामिल होगा। इसमें कहा गया है कि हड़ताल में अखिल भारतीय स्तर पर सभी बैंकों को शामिल होने का आह्वान किया गया है इसलिए हड़ताल के कारण कोई बैंक अलग से प्रभावित नहीं होगा।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 फरवरी को आईबीए के साथ बातचीत विफल रहने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 2 दिन की हड़ताल की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की वेतन वृद्धि संबंधी मामला नवंबर 2012 से लंबित है।
 
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के कुल 27 बैंक हैं जिनमें सम्मिलित रूप से करीब 8 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। देश में सभी बैंकों की कुल 50,000 शाखाएं हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें