भारत में क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? क्या अदरक चबाने, खांसने, छींकने से बच सकते हैं Heart Attack से, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (18:31 IST)
क्या अदरक, लहसुन, मिर्ची और धनिया चबाने से हार्ट अटैक (Heart Attack) से बच सकते हैं या फिर खांसने, छींकने या हंसने से हृदयाघात से बचा जा सकता है? इस तरह वीडियो और समाचार आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन, डॉक्टर इस बात से बिलकुल भी इत्तफाक नहीं रखते। 
बेंगलुरु के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कृष्णमूर्ति का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर स्पष्ट कहते हुए नजर आ रहे हैं इस तरह की चीजों से मरीज को फायदा नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें बिलकुल भी अवैज्ञानिक हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को हार्टअटैक आता है या इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो उसे इस तरह प्रयोग करने के बजाय तत्काल करीब के अस्पताल ले जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सही समय सही उपचार जरूरी है। उसे सही दवाएं दिलवाएं आवश्यकता होने पर उसकी एंजियोप्लास्टी करवाएं। इससे व्यक्ति की जान बच सकती है। दरअसल, एक अन्य वायरल वीडियो के जवाब में डॉक्टर कृष्णमूर्ति ने यह वीडियो अपलोड किया है। 
<

Sitting in some position
Chewing ginger garlic dhaniya Mirch
Coughing sneezing laughing

None of these will help in heart attack

Reach a hospital with Cardiac facilities as soon as possible to get appropriate treatment in #Heartattack to save life https://t.co/3Aa6cT0cCS pic.twitter.com/ELjEyAW6ne

— Dr Deepak Krishnamurthy (@DrDeepakKrishn1) February 24, 2023 >
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कहते हुए दिखाई दे रहा है कि यदि किसी व्यक्ति को अचनक हाई अटैक आ जाए तो उसे एक खास मुद्रा में जमीन पर बैठा देना चाहिए साथ ही उस व्यक्ति को अदरक का टुकड़ा तत्काल दे दें और उसे चबाने के लिए कहें, इससे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का प्रोडक्शन बढ़ जाएगा और नसें खुल जाएंगी। इसके बाद मरीज को अस्पताल ले जाया जा सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हल्दी की रस्म के दौरान दूल्हे को हल्दी लगाता दिखाई दे रहा है। अचानक वह गिर जाता है और और उसकी मौत हो जाती है। इस घटना के बाद सपा प्रवक्ता मनोज सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। साथ ही में उन्होंने सवाल किया है कि ऐसा पहले कभी नहीं था अचानक हो रही मौतों की बाढ़ आ गई है ..! सरकार को इस भयावह जानलेवा समस्या के कारणों का पता करना चाहिए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala