नई दिल्ली। CBSE ने गुरुवार को 12वीं का Result घोषित कर दिया है। सभी झोनों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। CBSE ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक आयोजित की थी।
-इस परीक्षा में लड़कियां 88.70 प्रतिशत, जबकि लड़के 79.4 फीसदी सफल रहे।
-केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 प्रतिशत
-जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरे नंबर पर रहे।
-पांचवें नंबर पर सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम।
-निजी स्कूल छठे स्थान पर रहे।
-डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोरा ने 499 अंकों के साथ टॉप किया।
-दिल्ली रीजन में 91.87 फीसदी बच्चे पास हुए।
-त्रिवेन्द्रम में 98.2 फीसदी रहा रिजल्ट।
-12 में लड़कियों ने बाजी मारी।
-83.4 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल रहे।
-परीक्षा के 28 दिन के भीतर सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम घोषित किए। 4 अप्रैल को 12वीं का आखिरी पेपर हुआ था।
-4627 केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा।
- इस साल कक्षा 12वीं के लिए 13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 7 लाख से ज्यादा छात्र, जबकि 5 लाख से ज्यादा छात्राएं हैं।
गौरतलब है कि पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मई और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को घोषित किया गया था। चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। संभवत: इसी कारण परिणाम भी जल्द ही जारी हो रहा है।