लिफ्ट में कुत्ते को लेकर फिर बवाल, रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ दिए थप्पड़, वीडियो वायरल

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (11:22 IST)
नोएडा में एक बार फिर से कुत्ता को लिफ्ट में ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है। अब एक महिला और एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हुआ। जिसमें हाथापाई तक हो गई। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
<

Kalesh b/w a Retired IAS officer and a woman in a dispute over taking a dog in the lift in Park Larette Society, Noida Sector-108.
pic.twitter.com/sfd4ippceg

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 31, 2023 >इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी की है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। महिला अपने साथ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाना चाह रही थी। तभी अधिकारी कुत्ते को ले जाने को लेकर महिला से शिकायत करने लगा और कुत्ते का वीडियो बनाने लगा। महिला ने अधिकारी का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हो गई।

दरअसल, महिला रिटायर्ड आईएएस का मोबाइल छीन लेती है। इसके बाद विवाद बढ़ जाता है। रिटायर्ड आईएएस महिला को एक थप्पड़ जड़ देते हैं। फिर दोनों के बीच कुछ देर तक हाथापाई होती है और थोड़ी देर बाद ही महिला का पति लिफ्ट में आकर रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट करने लगता है।

वहीं मारपीट की सूचना मिलने के बाद कोतवाली सेक्टर-39 थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ-साथ सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया।

वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है, एसीपी-1 नोएडा माया थाना प्रभारी मौके पर हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है, सीसीटीवी देखा जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी’
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख