इतना सोना कि गर्दन ही ढक गई : पुणे का यह परिवार 22 अगस्त 2024 को 25 किलोग्राम सोने की चेन पहने हुए तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। समाचार एजेंसी ने एक्स पर शेयर किए एक वीडियो में दो पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे को चमकदार सोने के गहने पहने देखा जा सकता है। तिरुमाला में वेंकटेश्वर मंदिर के बाहर पुरुषों को अपनी गर्दन को जंजीरों से ढके हुए देखा गया। उन्होंने ब्रांडेड धूप का चश्मा भी पहना हुआ है।
तिरुमाला में चढ़ाया जाता है सोना : हालांकि अमीर परिवार के ये सदस्य कौन हैं इसकी पहचान नहीं हो सकी है कि वे कौन लोग हैं। तिरुमाला मंदिर पूरे वर्ष तीर्थयात्रियों से सोने का प्रसाद प्राप्त करने के लिए जाना जाता है। इस पवित्र स्थल पर आने वाले तीर्थयात्रियों के बीच सोने के आभूषणों के रूप में धन का ऐसा प्रदर्शन असामान्य नहीं है। इस मंदिर में भगवान के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा के व्यक्त करने के संकेत के रूप में सोना और अन्य कीमती सामान चढ़ाया जाता है।
Edited by Navin Rangiyal