DU Cut Off List 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक में नामांकन के वास्ते पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी, जिसके साथ ही कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) का अंतिम चरण शुरू हो गया। विश्वविद्यालय द्वारा शाम 5 बजे प्रकाशित सूची में 69 कॉलेजों द्वारा संचालित 79 स्नातक कार्यक्रमों में 71,624 सीटों के आवंटन शामिल हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू होने वाला है।
वे उम्मीदवार जिन्हें सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 21 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी। कॉलेज 22 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे और इस चरण के तहत नामांकन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई है।