पीएफ से ऐसे मिलेगा आपको घर

मंगलवार, 14 मार्च 2017 (14:56 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए आवास योजना लांच कर सकता है। इसके जरिए सदयस्य अपने ईपीएफ अकाउंट से घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई का पेमेंट कर सकेंगे। इससे ईपीएफओ के 4 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को फायदा होगा। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में से चार राज्‍यों में शानदार प्रदर्शन के बाद मोदी सरकार आम जनता को राहत देने वाले फैसलों में तेजी लाएगी।
स्‍कीम के जरिए ईपीएफओ अपने सदस्यों की घर खरीदने में सहायता करेगा। यानी वह अपने सदस्यों के लिए फैसिलेटर के तौर पर काम करेगा जिससे मेंबर्स अपने सर्विस पीरिएड में घर खरीद सकें। अगर कोई ईपीएफओ सदस्य घर खरीदना चाहता है तो वह डाउन पेमेंट देने के लिए पीएफ फंड से पैसा ले सकेगा। इसके अतिरिक्त होम लोन ईएमआई का पेमेंट भी पीएफ फंड से कर सकेगा। 
 
सदस्यों और एंप्‍लायर्स को ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनानी होगी। इसके बाद ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बैंक और बिल्‍डर से टाइअप करेगी। स्‍कीम के जरिए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए 20 लोगों की मेंबरशिप जरूरी होगी। ईपीएफओ अपने मेंबर्स के लिए एक सर्टिफिकेट जारी करेगा। इससे बैंक यह जान सकेगा कि मेंबर्स की कर्ज चुकाने की कैपेसिटी कितनी है। इससे बैंक के लिए मेंबर्स को कर्ज देना आसान होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें