Mafia don Atique Ahmed: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया है। अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए यूपी की सीमा में दाखिल हुई। बरेली जेल से अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है।
माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। अतीक को कल कोर्ट में पेश कया जाएगा। जेल की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
-वेबदुनिया संवाददाता हिमा अग्रवाल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से माफिया/डॉन अतीक का काफिला निकल गया है। अतीक के काफिले की पहरेदारी यूपी एसटीएफ के द्वारा की जा रही है। बांदा जिले से लगभग 70 किलोमीटर का सफर तय करके यह काफिला चित्रकूट की सीमा में दाखिल होकर प्रयागराज पहुंचेगा। चित्रकूट से प्रयागराज की दूरी करीब 120 किलोमीटर है।
-उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अतीक अहमद को फांसी होनी चाहिए। अन्यथा वह किसी ओर को टारगेट कर सकता है।
-उमेश की मां शांति देवी ने कहा कि उन्हें कोर्ट का हर फैसला मंजूर होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके बेटे की हत्या की गई, उसी तरह का हश्र अतीक अहमद का भी होना चाहिए।
-सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा अतीक अहमद। मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को उसकी अदालत में पेशी होगी।
-यूपी में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस टीम तैनात की गई है। दूसरी ओर, बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को लेकर यूपी पुलिस निकल गई है।
-अतीक अहमद को डर सता रहा है कि उसका एनकाउंटर किया जा सकता है।
-पुलिस के काफिले के साथ अतीक अहमद की बहन भी चल रही है।
-गुजरात की साबरमतीजेल से शाम 5.40 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। फिर गुजरात के हिम्मतनगर, राजस्थान के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा होते हुए सुबह करीब 7.15 बजे मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला। शिवपुरी के रास्ते पुलिस की टीम यूपी में दाखिल हुई। इस बीच कई स्थानों पर पुलिस का काफिला रुका था।