Umesh Pal Murder : 13 दिन पहले बरेली जेल में हुई थी गैंगस्टरों की मीटिंग, सामने आया वीडियो

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (10:33 IST)
Umesh Pal Murder : उमेश पाल मर्डर के बाद अतीक की हत्या और असद के एनकाउंटर ने यूपी में घमासान मचा रखा है। अब उमेश पाल मर्डर केस में एक नया चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस खुलासे का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, उमेश पाल की हत्या के ठीक 13 दिन पहले बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ से असद, गुलाम, उस्मान और शूटर गुड्डू मुस्लिम ने मीटिंग की थी। CCTV फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस इस वीडियो को बडा सबूत मान रही है।
<

This CCTV footage from Bareilly Jail, in which Ghulam, Guddu Muslim, Usman alias Vijay Chaudhary, Asad Ahmed, Armaan and Sadaqat Khan went to meet jailed Ashraf on February 11 before the murder of Umeshpal in Prayagraj on February 24. pic.twitter.com/lgDnAzwe6Z

— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 23, 2023 >दरअसल, प्रयागराज में हुए दिन दहाड़े उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। पुलिस के हाथ बरेली जेल की वो फुटेज मिली है, जिसमें असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम, अतीक अहमद के भाई अशरफ से मिलने जेल पहुंचे थे। ये सीसीटीवी फुटेज (CCTV) 11 फरवरी का है, जो जेल के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। एसआईटी की जांच में उमेश पाल की हत्या साजिश साबित करने में ये वीडियो अहम कड़ी साबित होगा।

पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के आदेश के बाद उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश बरेली जेल में ही रची गई थी। अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम के साथ बरेली जेल में चाचा अशरफ से मिलने गया था। इस जेल के अंदर ही अशरफ ने उमेश की हत्या का पूरा प्लान बनाया था। जेल में करीब 2 घंटा 10 मिनट तक असद की अशरफ से  मुलाकात चली थी। 11 फरवरी 2023 को उमेश पाल को मारने का पूरा खाका तैयार किया गया था।

11 फरवरी 2023 को जेल में ही उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची गई थी। सुबह 11 बजे असद, अशरफ का साला सद्दाम, लल्ला गद्दी, शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम बरेली जेल अशरफ से मिलने पहुचे थे। मुलाक़ात के लिए असद की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। सभी 9 मुलाकाती दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर जेल से बाहर चले गए।

इस वीडियो के सामने आने के बाद अब जेल के अधिकारियों के साथ साठगांठ के भी आरोप सामने आ रहे हैं। दरअसल, मुलाक़ात जहां हुई वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे। इस मुलाकात के 13 दिन बाद उमेश पाल की हत्या कर दी गई।

बता दें कि यूपी में माफिया राज को खत्म करने के लिए योगी सरकार अभियान चला रही है। इस बीच उमेश पाल हत्याकांड से यहां का माहौल गर्मा गया है। असद और गुलाम के एनकाउंटर और पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या ने देशभर में सनसनी फैला दी है। पुलिस उमेश मर्डर केस में जांच कर रही है। ऐसे में सामने आया ये नया वीडियो सबूत के तौर पर अहम दस्तावेज माना जा रहा है।
Edited by navin rangiyal