GST काउंसिल की बैठक आज, इलेक्ट्रिक वाहनों पर हो सकता है बड़ा फैसला

Webdunia
गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (15:32 IST)
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की आज बैठक होगी। इस बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उम्‍मीद की जा रही है कि इन वाहनों पर जीएसटी की दर को घटाया जा सकता है।

खबरों के मुताबिक, वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 36वीं बैठक आज होगी। बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी छूट का ऐलान किया जा सकता है। इसमें जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जा सकती है। इससे पहले 21 जून को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी कटौती का मुद्दा रेट फिटमेंट कमेटी को भेजा गया था। हालांकि कमेटी की तरफ से टैक्स घटाने के मुद्दे पर सहमति दी जा चुकी है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों आम बजट में वित्तमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहन लेने पर 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट देने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को आयकर में छूट देने और कस्टम ड्यूटी घटाने का भी ऐलान किया था। साथ ही सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग फ्री और टोल टैक्स नहीं लेने की रूपरेखा पर भी काम कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख