Weather Updates: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेगा पानी

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (08:57 IST)
दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर सुहावना हो चुका है। दिल्ली के आसपास इलाकों में शुक्रवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। शनिवार सुबह लोगों की नींद बारिश के साथ खुली है। ऐसे में दिल्ली और एनसीआर में लोगों को कुछ दिन से जारी उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने मध्यप्रदेश के 16 जिलों में अत्यधिक बारिश का अनुमान जताया है।
 
राजधानी दिल्ली में कल शुक्रवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। देर रात भी यह सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्‍ली में अगले 3-4 दिन तक काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। हां, गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिलेगी।
 
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज तड़के तेज बारिश हुई। आरके पुरम, बदरपुर मेट्रो स्टेशन समेत कई स्थानों पर पानी भर गया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश के आसपास के हिस्सों पर है। इसके उत्तरी मध्यप्रदेश में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और 4 अगस्त की शाम तक कमजोर होकर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है।
 
मध्यप्रदेश के 16 जिलों में अत्यधिक बारिश का अनुमान : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राज्य के 8 जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट और 8 जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, वहीं मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों खासकर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हुई जिसके कारण राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह जिले का शुक्रवार का दौरा रद्द हो गया।
 
अधिकारियों को भारी बारिश के चलते लबालब भरे बांधों से पानी निकालने के लिए बरगी सहित कुछ बांधों के गेट भी खोलने पड़े। आईएमडी ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा और रायसेन में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक) कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है।
 
इसके अलावा आईएमडी ने इस दौरान राज्य के 8 जिलों सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं पर अतिभारी वर्षा (64.5 मिलीमीटर से 150 मिलीमीटर तक) के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है।
 
इसके अतिरिक्त आईएमडी ने इस दौरान राज्य के भोपाल एवं इंदौर जिलों सहित 22 जिलों में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा (50 मिलीमीटर से 90 मिलीमीटर तक) के लिए 'यलो' अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में (गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक) मध्यप्रदेश के जबेरा में 28 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि अजयगढ़ एवं भांडेर में 22-22 सेंटीमीटर, नरसिंहपुर में 18 सेंटीमीटर, ओरछा, सेंवढ़ा एवं पिपरिया में 17-17 सेंटमीटर और तमिया, गाडरवाड़ा एवं उदयपुर में 16-16 सेंटीमीटर पानी बरसा। अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर में बरगी बांध के 21 फाटक में से 17 खोल दिए गए हैं। पानी छोड़ने के लिए कुछ अन्य बांधों के फाटक भी खोल दिए गए हैं।
 
मानसून की रेखा अब फिरोजपुर, कैथल, दिल्ली, हाथरस, प्रयागराज, गहरे निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य-क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा के रूप में देखा जा सकता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, लगभग देशांतर 70 डिग्री पूर्व तथा अक्षांश 30 डिग्री के उत्तर में चल रही है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वोत्तर राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख