पिछले 3 साल में कितने लोगों ने खरीदी जम्मू-कश्मीर में जमीन, केंद्र सरकार ने संसद में दिया यह जवाब...

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (18:12 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले 3 साल के दौरान 185 बाहरी लोगों ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदी है।

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा प्रदान की गई सूचना के अनुसार, 2020, 2021 और 2022 के दौरान केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर में कुल 185 लोगों ने जमीन खरीदी है।

राय ने बताया कि 2020 में एक बाहरी व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदी, जबकि 2021 में 57 और 2022 में 127 लोगों ने जमीन खरीदी।

उन्होंने कहा कि केंद्रशासित लद्दाख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल के दौरान बाहर के किसी व्यक्ति ने वहां जमीन नहीं खरीदी है। इस दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित किसी भी भारतीय कंपनी ने लद्दाख में निवेश नहीं किया है।

राय ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित 1559 भारतीय कंपनियों ने निवेश किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख