नई दिल्ली। ICSE ने 10वीं और ISE ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सेंट मैरी स्कूल नवी मुंबई के छात्र स्वयं दास ने मैरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है।
10वीं परीक्षा में कुल 98.5 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सफलता के मामले में दक्षिण क्षेत्र ने रिकॉर्ड बनाया है। इस क्षेत्र में 99.69 फीसद विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जबकि उत्तरी क्षेत्र में 95.97 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पूर्वी क्षेत्र में 95.85 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा में करीब 2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
ALSO READ: MP BOARD Results 2018: यहां देखें 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम
दूसरी ओर आईएसई ने 12वीं का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में 96.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जो कि पिछले वर्ष के 96.47 प्रतिशत से कम है। सात विद्र्याथियों ने 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।