स्वतंत्रता दिवस 2017 : लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी का भाषण...

Webdunia
मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (06:58 IST)
नई दिल्ली। स्वाधीनता दिवस की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा... 

* भाषण के बाद बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
* नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए टीम इंडिया का आह्वान करता हूं। 
* सही समय पर काम नहीं किया तो मनचाहा परिणाम नहीं।  
* महंगाई पर नियंत्रण में हम सफल रहें। 
* महंगाई कम होने से बचत बढ़ी। 
* कम कैश वाली अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ना चाहिए। 
* डिजिटल लेन-देन बढ़ा। 
* हम नेतृत्व करें, आगे बढ़े और जिम्मेदारी लें। 
* जीएसटी से ट्रांसपोर्ट की क्षमता 30 फीसदी बनी। 
* पीएम एप दुनिया के लिए अजूबा बना हुआ है। 
* जीएसटी के बाद चेक पोस्ट खत्म होने से वक्त बचा। 
* जीएसटी के बाद और पारदर्शिता आएगी। 
* पौने दो लाख शैल कंपनियां बंद की। 
* कालेधन के अवैध कारोबारी यह कंपनियां चलाते हैं। 
* 3 लाख फर्जी कंपनियों की पहचान हई। 
* नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ बैंकों में आए। 
* 18 लाख लोगों की पहचान, जिनकी आय घोषित आय से ज्यादा है। 
* दो लाख करोड़ तक कालाधन बैंकों में जमा हुआ। यह धन शक के दायरे में।
* 1.25 लाख करोड़ का कालाधन ढूंढ निकाला। 
* भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए सरकार के प्रयास जारी। 
* आस्था के नाम पर हिंसा देश स्वीकार नहीं करेगा। 
* उस समय भारत तोड़ो का नारा था, आज भारत जोड़ों का 
* जातिवाद, संप्रदायवाद से देश का भला नहीं।  
* तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली बहनों का अभिनंदन। 
* तीन तलाक की पीड़ित बहनों ने आंदोलन खड़ा किया। 
* रोजगार और ट्रेनिंग में नई योजनाओं की शुरुआत। 
* हमारा किसान हर साल रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है। 
* 2019 तक हर खेत में पानी की योजना। 
* करोड़ों किसानों की जिंदगी में बदलाव लाएंगे। 
* किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास करेंगे। 
* 16 लाख टन दाल सरकार ने खरीदी। 
* फसल बीमे के साथ देश आगे बढ़ रहा है। 
* गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए भी देश आगे आया। 
* जनभागीदारी से ही देश का विकास।
* भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाम लगाने में नोटबंदी सफल। 
* लोगों के धैर्य से नोटबंदी सफल रही।  
* नोटबंदी की बात में लोग कहने लगे मोदी अब गया। 
* मंत्र होना चाहिए, सुराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। 
* न्यू इंडिया में लोगों से तंत्र चले ऐसा लोकतंत्र चाहते हैं। 
* तंत्र से लोग नहीं, लोगों से तंत्र चले। 
* न्यू इंडिया के लिए हमारी सबसे बड़ी ताकत लोकतंत्र। 
* आज सारे फैसले हम मिलकर ले रहे हैं। 
* मैं लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहा हूं, मुझे राज्यों का महत्व पता है। 
* सरकार के काम काज का लेखा जोखा लेता रहता हूं।
* बहुत से कश्मीरी नौजवान मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। 
* जम्मू कश्मीर को फिर स्वर्ग बनाएंगे। 
* मुठ्ठीभर अलगाववादी कुछ नहीं कर सकते। 
* आतंकवादियों से नरमी नहीं बरती जाएगी। 
* न गाली से, न गोली से परिवर्तन होगा गले लगाने से।
* कश्मीर की समस्या हर कश्मीरी को गले लगाने से सुलझेगी। 
* गुड गर्वनेंस के जरिए फैसलों में तेजी आई। 
* ये सरकार बेहतर गर्वनेंस के देने के लिए कृत संकल्पित। 
* वक्त बदला चुका है, सरकार जो कहती है करने के लिए संकल्पबद्ध। 
* आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें विश्व का सहयोग मिल रहा है।  
* आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम अकेले नहीं। 
* आज विश्व में भारत की साख बढ़ रही है। 
* अंधेरे में रहने वाले 14 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई।
* जीएसटी के जरिए देश को नई ताकत मिली। 
* आज ईमानमारी का उत्सव मनाया जा रहा है। 
* 800 करोड़ से ज्यादा की बेमानी संपत्ति जब्त हुई। 
* गरीबों की लूटकर तिजोरी भरने वालों की नींद उड़ गई है। 
* भारत अपनी रक्षा में समर्थ।  
* सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को हमारी ताकत का पता चला। 
* आंतरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता। 
* अब बदला है, बदल रहा है का भाव लाना है। 
* त्याग और तपस्या से जुड़ने से बहुत बड़ा बदलाव  
* जैसा मन होता है, वैसा भाव होता है और वैसा ही परिणाम होता है 
* बदला है, बदल रहा है, बदलने दो का जमाना। 
* चलता है, चलने दो का जमाना गया। 
* 2022 में अपने सपनों का भारत बना देंगे। 
* 21वीं सदी में जन्में युवाओं के लिए 1 जनवरी खास। 
* राष्ट्रभक्ति की भावना से‍ किए कार्य का परिणाम क्र गुना तक बढ़ जाता है। 
* 125 करोड़ देशवासियों में न कोई बड़ा, न कोई छोटा। 
* न्यू इंडिया सुरक्षित हो, समृद्ध हो, शक्तिशाली हो। 
* हमें न्यू इंडिया बनाना है। 
* न्यू इंडिया के लिए सामूहिक संकल्प की जरूरत। 
* वे वर्ष आजाद भारत के लिए विशेष वर्ष। 
* संकट और दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ।
* पिछले दिनों हमारे अस्पताल में मासूमों की मौत हुई। 
* मैं लाल किले से सवा सौ करोड़ लोगों को नमन करता हूं। 
* सुदर्शनधारी मोहन के साथ ही हम चक्रधारी मोहन के भी आभारी हैं। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यहां भी कई बाल कन्हैया मौजूद। 
* देश स्वतंत्रता दिवस के साथ आज जन्माष्टमी भी मना रहा है। 
* देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की कोटी कोटी शुभकामनाएं। 
* लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया तिरंगा। 
* रक्षा मंत्री अरुण जेटली, राज्यमंत्री सुभाष भामरे तथा रक्षा सचिव संजय मित्रा लाल किले पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
* लाल किले पर पहुंचे मोदी। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख