निवेश बढ़ाने के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेंगे भारत और कतर

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (18:12 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामद अल थानी के साथ भारत में कतर की ओर से निवेश बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने अमीर शेख तमीम को कतर के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी।
ALSO READ: पीएम मोदी बोले, Covid 19 के बाद कुशल कार्यबल की वजह से भारत बेहतर स्थिति में
अमीर शेख तमीम ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कतर में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग उत्साह के साथ राष्ट्रीय दिवस की तैयारियों में हिस्सा ले रहे हैं, जो सराहनीय है। दोनों नेताओं ने निवेश और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत सहयोग के बारे में चर्चा की और मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की।
 
उन्होंने भारत में कतर की ओर से निवेश बढ़ाने में मदद के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन करने का निर्णय लिया। दोनों ने ऊर्जा के क्षेत्र में कतर के निवेश के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। दोनों नेताओं ने नियमित रूप से संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त करते हुए कोविड महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर व्यक्तिगत रूप से मिलने की भी आशा व्यक्त की। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख