ठाणे पुलिस ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि वह यहां वसूली रैकेट चला रहा था। उससे दो-तीन स्थानीय नेताओं के नाम भी जुड़े हुए हैं। जांच के बाद नेताओं पर कार्रवाई संभव है।
पुलिस ने कहा कि वसूली का रैकेट दाऊद गैंग चला रहा था। पुलिस ने इस मामले में इकबाल के साथ ही दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार गिया है। इकबाल को बहन के घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि मुंबई के कुछ ज्वेलरों और बिल्डरों से भी वसूली की गई। वसूली में कासकर ने फ्लेट भी लिए। इस मामले में दाऊद की भूमिका साबित हुई तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।