स्वास्थ्य को लेकर भी कही थी बात
भाषण खत्म करने से पहले उन्होंने एक बार फिर गहलोत के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि अंत में मुझे थोड़ी सी चिंता हुई, मेरे स्वास्थ्य की नहीं, मेरे मित्र पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जिन्होंने कहा कि हम दबाव में हैं। हमारी वकालत तो महामहिम आपने कर दी। लेकिन मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं, राजस्थान की राजनीति में वह मेरे सबसे पुराने मित्र हैं, मेरे बड़े भारी शुभचिंतक भी हैं। हमारी पारिवारिक मित्रता भी गहरी है। मैं सार्वजनिक रूप से क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है। वे चिंतामुक्त हो जाएं, ना मैं दबाव में रहता हूं, ना दबाव देता हूं, ना दबाव में काम करता हूं। न दबाव में किसी से काम कराता हूं।