कश्मीर में खत्म हुआ ISIS का आतंक, आतंकी कमांडर अब्दुल्ला भी ढेर

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 10 मई 2019 (09:20 IST)
जम्मू। कश्मीर में 3 साल से सक्रिय इस्लामिक स्टेट का आतंकी कमांडर अब्दुल्ला आज सोपोर में सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया।  अधिकारियों ने दावा किया कि यह कश्मीर में आईएसआईएस का अंतिम कमांडर था। 
 
अधिकारियों के मुताबिक, 2015 में हरकतुल मुजाहिदीन में शामिल होने वाले सोपोर के अब्दुल्ला ने 2016 में इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर का दामन थाम लिया था और उसको जम्मू कश्मीर में इस्लामिक स्टेट का कमांडर बना दिया गया था।
 
अधिकारी हालांकि दावा करते थे कि अब्दुल्ला इस्लामिक स्टेट का कश्मीर में बचा हुआ आतंकी था। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के खात्मे के दावा किया है। जबकि रोचक बात यह है कि पिछले साल भी इस्लामिक स्टेट के 2 आतंकियों को मार गिराने तथा 4 को गिरफ्तार करने के बाद भी ऐसा ही दावा किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख