भारत ने की जाधव को राजनयिक पहुंच देने की अपील

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2017 (18:00 IST)
नई दिल्‍ली। सरकार ने पाकिस्तान से उसकी जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने की फिर अपील की है। दोनों देशों की जेलों में बंद एक दूसरे के कैदियों की सूची की अदला-बदली के मौके पर शनिवार को यह अपील की गई। इस सूची में पकड़े गए मछुआरों और सामान्य कैदियों दोनों के नाम शामिल हैं।
 
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान से फिर अनुरोध किया है कि वह जाधव और हामिद नेहल अंसारी को राजनयिक पहुंच की सुविधा प्रदान करे। इसके साथ ही पाकिस्तान से उन सभी भारतीय कैदियों की जल्दी रिहाई की मांग भी की गई है, जिनमें आम नागरिक, रक्षाकर्मी और मछुआरे शामिल हैं और जिनकी नागरिकता की भारत पुष्टि कर चुका है।
     
कैदियों की सूची की अदला-बदली भारत और पाकिस्तान के बीच 21 मई 2008 को हुए एक समझौते के तहत की जाती है। समझौते की व्यवस्थाओं के अनुसार, दोनों ही देशों को उनकी जेलों में बंद एक दूसरे के कैदियों की सूची साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे को देनी पड़ती है।
 
बयान में कहा गया है कि भारत, पाकिस्तान के साथ कैदियों और मछुआरों सहित सभी मानवीय मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा है कि वह उन लोगों की नागरिकता की भी जल्दी पुष्टि करे, जो भारतीय जेलों में बंद हैं, ताकि उन्हें जल्दी रिहा कर स्वेदश भेजा जा सके। (वार्ता)  
 
अगला लेख