कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भबानीपुर समेत तीन सीटों पर मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर भबानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं। पल-पल की जानकारी...
07:23 PM, 30th Sep
पंजाब में चल रहे सियासी घमासान के बीच पंजाब के प्रभारी पर हाईकमान बड़ा फैसला ले सकता है। खबरों के मुताबक हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। साथ 3 सदस्यीय टीम का गठन भी किया जाएगा, जो पार्टी से जुड़े मामलों को देखेगी।
02:57 PM, 30th Sep
-मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ।
-सभी 6 आरोपी पुलिसकर्मी सस्पैंड।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले मनीष गुप्ता के शरीर पर चोटों के निशान।
12:07 PM, 30th Sep
-पीएम मोदी ने कहा, हेल्थ सेक्टर की कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
-100 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है।
-आयुर्वेद और योग को बढ़ावा दे रहे हैं।
-हमने एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पर काम किया।
-पूरे देश में अच्छे अस्पतालों का नेटवर्क जरूरी।
11:57 AM, 30th Sep
-जयपुर में पीएम मोदी ने 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया।
-उन्होंने कहा-आपदा में भारत ने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया।
-सबसे बड़ी महामारी ने हेल्थ सेक्टर को बहुत कुछ सिखाया।
-हेल्थ सेक्टर पहले से चुनौतियों से भरा था।
11:51 AM, 30th Sep
-गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला।
-मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले अखिलेश यादव।
-हाईकोर्ट जज की निगरानी में हो जांच।
-यूपी में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही है।
-योगी राज में पुलिस लोगों की रक्षा नहीं कर रही, जान ले रही है।
11:43 AM, 30th Sep
-NSA अजित डोभाल से मिलने पहुंचे अमरिंदर सिंह।
-बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे अमरिंदर।
11:16 AM, 30th Sep
-पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक करीब 7.57 प्रतिशत मतदान।
-मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट के लिए करीब 16.32 प्रतिशत और जंगीपुर सीट के लिए करीब 17.51 प्रतिशत मतदान।
10:16 AM, 30th Sep
-भबानीपुर, जंगीपुर और समशेरगंज में मतदान जारी
-सुबह से ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के कई बूथों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
-मतदान केंद्रों पर Covid -19 दिशानिर्देशों के तहत मास्क और सैनिटाइजर के इंतजाम।
07:54 AM, 30th Sep
-भवानीपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि माकपा ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है।
-भवानीपुर उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं। सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी। राज्य सरकार अभी डरी हुई है।
07:53 AM, 30th Sep
-निर्वाचन आयोग ने खराब मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग को अलर्ट रहने को कहा है और सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ के पानी को निकालने के लिए पंप तैयार रखने का निर्देश दिया है।
-मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
-भबानीपुर में बूथ के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास होगा और उसने निर्वाचन क्षेत्र में 38 स्थानों पर बैरिकेड लगाए हैं।
07:52 AM, 30th Sep
-पश्चिम बंगाल में दक्षिण कोलकाता की भबानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर मतदान जारी।
-एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 72 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 35 सिर्फ भबानीपुर भेजी गईं।
-भबानीपुर के 97 मतदान केंद्रों में बने 287 बूथों में से हरेक में 3 कर्मी तैनात।