मनमोहन ने राष्‍ट्रपति से की मोदी की शिकायत, चिट्ठी में लिखा...

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (15:25 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत की। मनमोहन ने कर्नाटक चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस को 'लेने के देने पड़ जाएंगे' वाले बयान पर घोर आपत्ति जताई है। चिट्ठी में उन्होंने कहा कि साफ लिखा है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस को धमकाने का काम कर रहे हैं।
 
सोमवार को कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति को लिखी गई इस चिट्ठी में मोदी के हुबली में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताई है। इसमें कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री को किसी के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य बड़े कांग्रेस नेताओं के दस्तखत हैं।
 
पत्र में कहा गया है कि, ये स्वीकार नहीं किया जा सकता कि प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा बोले। फिर चाहे वह चुनाव प्रचार के दौरान ही क्यों न हो। वह अपनी ताकत और गरिमा का इस्तेमाल निजी और राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मनमोहन सिंह ने कर्नाटक चुनाव में भी भाषा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पीएम जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसा आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख