तमिलनाडु में सेना का MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS जनरल बिपिन रावत गंभीर, 13 की मौत

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (17:20 IST)
नई दिल्ली। वायुसेना का MI-17 वी 5 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थे। इस बीच, खबर है कि जनरल रावत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।   
 
इस बीच, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हादसे की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि 3 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जो कि 80 फीसदी तक जल चुके हैं। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ALSO READ: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12 अन्य लोगों की भी मौत
रिपोर्टों में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर काटेरी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही इसमें आग लग गई थी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से चार शव मिले हैं जो बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी पहचान नहीं की जा पा रही है।
ALSO READ: कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश : कैसे हुआ हादसा, पढ़िए पूरी कहानी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनरल रावत के स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल ने भी जनरल रावत एवं उनकी पत्नी समेत सभी के स्वस्थ होने की कामना की है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश के दामाद थे CDS जनरल बिपिन रावत, शहडोल की रहने वाली थीं पत्नी मधुलिका रावत

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख