कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश : कैसे हुआ हादसा, पढ़िए पूरी कहानी

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (18:03 IST)
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर बुधवार की दोपहर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दुर्घटना में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ।
ALSO READ: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12 अन्य लोगों की भी मौत
विंग कमांडर पृथिवी सिंह चौहान इस Mi-17V5 के पायलट थे। चौहान 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और सहायता शुरू कर दी।
ALSO READ: कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश : कैसे हुआ हादसा, पढ़िए पूरी कहानी
कहां हुआ हादसा : हादसा तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हुआ। यह घने जंगलों वाला इलाका है, इसे 'क्वीन ऑफ हिल स्टेशन' भी कहते हैं। कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुलूर से इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी।
ALSO READ: दर्दनाक हवाई हादसे जिनमें हुई 10 दिग्गजों की मौत
 
 
क्या बोले चश्मदीद : हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या खराब मौसम की वजह से। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि दुर्घटनाओं को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर पेड़ से टकराया था, आग लगने से पहले 3 लोग हेलीकॉप्टर से कूदे थे। घटना के एक और चश्मदीद ने बताया कि मैंने पहली बार एक तेज आवाज सुनी। जब मैं यह देखने के लिए बाहर आया कि क्या हुआ था तो मैंने देखा कि हेलीकॉप्टर एक पेड़ से टकरा गया था। एक बहुत बड़ा आग का गोला था और फिर यह दूसरे पेड़ से टकरा गया। मैंने दो-तीन लोगों को हेलीकॉप्टर से कूदते हुए देखा, वे पूरी तरह जल गए थे और उससे गिरने लगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख