Ram Mandir Ayodhya: प्रयागराज महाकुंभ में दुनियाभर से 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। वहीं, महाकुंभ से राम नगरी अयोध्या में एक माह के भीतर ही 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। प्रतिदिन करीब 10 लाख श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान राम लला के दर्शन कर रहे हैं। इसकी पुष्टि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने की है।
दान के लिए लगे 10 काउंटर : राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिर की वार्षिक आय 700 करोड़ से अधिक हो गई है, जो कि स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर व शिरडी साईं मंदिर से अधिक है। राम मंदिर के ये आंकड़े विगत वर्ष जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के हैं। महाकुंभ के बाद से राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं क़ी प्रतिदिन की संख्या पांच से सात लाख है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राम मंदिर में दान के लिए 10 काउंटर लगाए गए हैं। प्रतिदिन 10 लाख से अधिक का दान भी आ रहा है। ALSO READ: ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर फूटा अयोध्या के संतों का गुस्सा, बोले- बुद्धि हो गई भ्रष्ट
बड़े मंदिरों की वार्षिक आय : देश के अन्य प्रमुख मंदिरों की वार्षिक आय पर नजर डालें तो तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश 1500 से लेकर 1650 करोड़, पद्मनाभ स्वामी मंदिर केरल 750 से 800 करोड़, स्वर्ण मंदिर पंजाब 650 करोड़, वैष्णो देवी मंदिर जम्मू एंड कश्मीर 600 करोड़, शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र 500 करोड़, जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा 400 करोड़, अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली 200 से 250 करोड़, सोमनाथ मंदिर गुजरात 150 से 200 करोड़ की सालाना कमाई है।
60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे : उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में इस वर्ष जो महाकुंभ लगा है वह संयोग 144 वर्षों के बाद आया है, जिसके लिए यूपी की योगी सरकार ने वृहद स्तर पर व्यवस्था की है। विश्व के कोने-कोने से रिकॉर्ड तोड़ 60 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु आए। महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब अयोध्या व शिव नगरी काशी की तरफ मुड़ जाता है। अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या के कारण अयोध्या के मुख्य मार्ग सहित सभी गलियां खचखच भारी हुई हैं। अयोध्या में इस कारण वाहनों का पूर्ण रूप से प्रवेश बंद कर दिया गया है। ALSO READ: अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन
अयोध्या मे श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए उसका सर्वें करने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा 6 सदस्यों क़ी टीम भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर्यटन विभाग भेजी गई। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं में से 25 प्रतिशत श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। लगभग 13 करोड़ श्रद्धालु अब तक अयोध्या आ चुके हैं। इनमें 10 प्रतिशत NRI भी शामिल हैं।