होमवर्क न करने पर मां ने 5 साल की बच्ची के हाथ पैर बांधे, तपती धूप में छत पर छोड़ा

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (11:13 IST)
Photo - Twitter
नई दिल्ली। दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामले सामना आया है। बुधवार सुबह एक मां ने अपनी पांच साल की बेटी के हाथ-पैर बांधकर उसे तेज धूप में छत पर छोड़ दिया। ऐसे उसने इसलिए किया क्योंकि बच्ची ने अपने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था। छत पर पड़ी मासूम बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने छत पर जाकर देखा और बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर दिल्ली महिला आयोग ने इसे संज्ञान में लिया पुलिस से कार्यवाही की मांग की। 
 
पास की छत से शूट किए गए एक वीडियो में, बच्ची खुद को छुड़ाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था।  
 
महिला आयोग के अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कूल का होमवर्क नहीं करने की सजा के तहत बच्ची को छत पर बांधकर रखा गया था। 
 
डीसीपी (दिल्ली, उत्तर-पूर्व) का कहना है कि हमने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर परिवार की तलाश शुरु की। पुलिस की 2 टीमों को खजूरी खास और करावल नगर भेजा गया था। पता मिलते ही हमने वहां जाकर माता-पिता को पाया। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 
 
पुलिस के अनुसार लड़की के पिता टैलर हैं और घटना के समय बाहर थे। उनसे घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। महिला आयोग की सिफारिश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।  मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख