मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान, लोकल ठप, सड़कों पर भरा पानी

Webdunia
मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (10:27 IST)
मुंबई। मुंबई में सोमवार रात से जारी भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अंधेरी में एक ब्रिज गिरने से जहां पश्चिम लाइन पर सभी सेवाएं बाधित हुई वहीं सेंट्रल लाइन पर भी ट्रेनें देरी से चल रही है। 
 
ALSO READ: मुंबई में भारी बारिश, अंधेरी स्टेशन पर रोडओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, लोकल सेवा बंद
मुंबई में जगह-जगह पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल, सड़क और हवाई यातायात पर इसका बुरा असर पड़ा है।
 
पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने से शहर थम-सा गया है। सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है और जगह जगह पानी भरने से इसकी रफ्तार बेहद धिमी हो गई है।  
 
फोर्ट में एक मीडिया हाउस में काम करने वाले प्रशांत गर्ग ने कहा, 'जब मैं चर्चगेट जाने वाली ट्रेन लेने के लिए बोरिवली पहुंचा तो मुझे पता चला कि पश्चिम रेलवे की सभी लाइनें रोक दी गई है। बारिश के मौसम में कोई अन्य वाहन ना मिलने के कारण मुझे घर वापस लौटना पड़ा।'

ठाणे में दिवार गिरने से एक की मौत : ठाणे में भारी बारिश के कारण एक हाउसिंग सोसाइटी की चाहरदीवारी गिरने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
कामकाजी लोगों को टिफिन पहुंचाने वाले डब्बावालों ने भी आज काम ना करने में असमर्थता जताई है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख