नई दिल्ली। दिल्ली-NSR में प्रदूषण को लेकर बुरा हाल है। सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवरों के बाद भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं नजर आ रहा है। इस बीच NASA द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीर में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की ओर आता दिखाई दे रहा है।
11 नवंबर 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने पंजाब और हरियाणा में आग से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक दिल्ली की ओर आग के धुएं की नदी की यह प्राकृतिक-रंग की तस्वीर ली।
नासा अर्थ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर भारत में फसल की आग से निकलने वाले धुएं ने दिल्ली को ढक दिया और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर में योगदान दिया।