नीतीश बोले, भाजपा को हराना है तो मेरी बात मान लीजिए

Webdunia
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (13:40 IST)
पटना। पिछले दरवाजे से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश कर रहे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यदि आप मेरा सुझाव मानें तो हमें मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो भाजपा 100 सीटों के नीचे चली जाएगी। 
 
पटना में आयोजित CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंतज़ार कर रहे हैं। बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। यदि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा को 100 सीटों से नीचे धकेल सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आप लोग इस बारे में जल्द फैसला लें। ...और जान लीजिए यदि आप ऐसा करेंगे तो इसका आपको भी फायदा होगा और देश को भी फायदा होगा। एक साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे तो आप जानते ही हैं कि क्या होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि जदयू नेता केसी त्यागी और उपेन्द्र कुशवाहा (अब नाराज) समेत कई नेता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटेरियल बता चुके हैं। नीतीश के डिप्टी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी कुछ इसी तरह की बात कह चुके हैं। हालांकि नीतीश ने कभी भी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख