उमर ने कहा- कश्मीर में अब कोई जगह सुरक्षित नहीं बची

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (17:06 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित कश्मीर विश्वविद्यालय के बाहर राइफल छीने जाने की घटना पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में कोई भी जगह अब सुरक्षित नहीं बची है।


अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि अब वे कश्मीर विश्वविद्यालय के बाहर राइफल छीन रहे हैं। लगता है कश्मीर का कोई भी स्थल सुरक्षित नहीं रह गया।

बुधवार दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने कश्मीर विश्वविद्यालय के रूमी गेट पर तैनात एक पुलिसकर्मी से जबरन उसकी राइफल छीन ली। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान छेड़ा गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख