किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने किराना हिल्स पर हमला किया था। इसी स्थान पर पाकिस्तान ने अपना परमाणु ठिकाना बना रखा है। नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों को न सिर्फ निशाना बनाया था, बल्कि उसे नेस्तनाबूद भी कर दिया था।
जून 2025 की Google Earth की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से ये नया खुलासा हुआ है। किराना हिल्स को पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का गढ़ माना जाता है। अंडरग्राउंड भंडारण सुविधाएं, सुरंगें और रडार स्टेशन होने के दावे किए जाते हैं।
सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट डेमियन सायमॉन ने 2 तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर को लेकर उन्होंने लिखा कि मई 2025 में किराना हिल्स पर भारत के हमले का प्रभाव स्थान। दूसरी तस्वीर में सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने लिखा कि मई 2025 में भारत के हमलों के बाद सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे। ये दोनों तस्वीरें मई में भारतीय हमलों के दौरान हुए नुकसान की और पुष्टि करते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत ने 10 मई को प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ था। हालांकि भारतीय वायुसेना ने किराना हिल्स पर हमले की खबरों को खारिज किया था। एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि हमें नहीं पता था कि किराना हिल्स में परमाणु ठिकाने हैं। हमने वहां हमला नहीं किया।