संसद में गुरुवार का दिन...

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (11:22 IST)
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को भी नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी भी राज्यसभा में आएं। विपक्ष ने उनसे बयान पर माफी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
 


* नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद 12 बजकर 25 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित। 
* कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी राज्यसभा में नहीं थमा हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित। 
* सदन में भारी हंगामा, कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित। 
* जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि सदन में एक तरफा बहस नहीं हो सकती। 
* सरकार ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार। 
* पीएम से मांगी बयान पर सफाई। 
* कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे विपक्ष पर आरोप लगाया। 
* राज्यसभा में मोदी की उपस्थिति में नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा। 
* नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही करीब 20 मिनट के लिए 12 बजे तक स्थगित।
* विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात कर लोकसभा में पारित आयकर संशोधन विधेयक में उनसे हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
* नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दी मामले पर सफाई। 
- चूक करने वालों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 
- डीजीसीए मामले की जांच कर रहा है।
- तृणमुल कांग्रेस का आरोप, ममता को जान से मारने की साजिश। 
* 30 मिनट हवा में रहने के बाद हुई विमान की लैंडिंग। 
* बुधवार को पटना से कोलकाता लौट रही थीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी।  
अगला लेख