plane landed in an emergency : हैदराबाद से आए एक निजी विमान (plane) को एक यात्री को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बाद शनिवार को यहां चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। शहर के हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई आ रहे विमान में सवार एक पुरुष यात्री ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद विमान चालकों ने आपात स्थिति में विमान को उतारने का अनुरोध किया।ALSO READ: ढाका से दुबई जा रहे विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 396 यात्री थे सवार
मेडिकल टीम यात्री को देखने पहुंची : उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद मेडिकल टीम यात्री को देखने पहुंची और उसका इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार आपात स्थिति में विमान को उतारने के लिए कुछ समय तक किसी अन्य विमान को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई ताकि उक्त विमान को प्राथमिकता दी जा सके। इसके बाद की उड़ानों पर भी कोई असर नहीं पड़ा।(भाषा)