तीन तलाक विधेयक पर प्रधानमंत्री मोदी ने की यह अपील...

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (11:49 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराने को लेकर आम सहमति की अपील की। इस विधेयक में तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने का प्रस्ताव किया गया है।
 
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, 2017 को पारित कराने में आम सहमति की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि विधेयक लोकसभा में आज पेश किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को लैंगिक समानता, सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है।
 
भाजपा संसदीय दल की बैठक में तीन तलाक बिल पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कानून बनाने के लिए कहा था, हम उसी का पालन कर रहे हैं। उन्होंने इस विधेयक के बारे में सांसदों को जानकारी दी।
 
अनंत कुमार ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार यह विधेयक लाई है जो महत्वपूर्ण सुधार पहल है।
 
विधेयक को लेकर राज्यसभा में आम सहमति बनने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद सरकार उच्च सदन में इस बारे में आम सहमति बनाने का प्रयास शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रक्रिया वास्तव में पहले ही शुरू हो चुकी है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख