राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, सूट-बूट की सरकार है चंद पूंजीपतियों की मित्र

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (10:14 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को फिर कहा कि यह सूट-बूट की सरकार है और पूंजीपतियों के हितों को सुरक्षित करने में लगी हुई है। 
ALSO READ: चीन ने भूटान सीमा में बनाई सड़क, राहुल ने साधा सरकार पर निशाना
उन्होंने कहा कि कि सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से तथा धीरे-धीरे काम कर रही है। उसका मकसद सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधने और उनके फायदे के लिए काम करना है।
 
गांधी ने ट्वीट किया कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह क्रोनोलॉजी समझिए। पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया, फिर कंपनियों के बड़े स्तर पर टैक्स में छूट दी। अब इन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों में जनता की कमाई सीधे जमा करने की तैयारी कर रही है सूट-बूट की सरकार।
 
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर को पोस्ट की है जिसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री विरल आचार्य ने भारतीय कॉर्पोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की सिफारिश संबंधी खबर को गलत आइडिया बताया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख