राहुल गांधी ने ट्विटर का बायो बदला, लिखा 'डिसक्वालिफाई'

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2023 (12:18 IST)
नई दिल्ली। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बदला अपना बायो बदल लिया है। मेंबर ऑफ इंडियन नेशनल कांग्रेस के साथ-साथ लिखा Dis'Qualified MP।
 
राहुल ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि यदि मुझे हमेशा के‍ लिए भी लोकसभा से डिसक्वालिफाई कर दिया जाए तब भी मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।
 
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। इसके चलते उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई। राहुल के 'डिस-क्वोलिफाईड' एमपी के स्टेटस को उनके ट्विटर हैंडल के 23 मिलियन फॉलोवर्स देख पा रहे हैं।  
 
राहुल की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस को दूसरे विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। इनमें ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल भी राहुल को अयोग्य ठहराने के फैसले का विरोध किया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख