राहुल गांधी सूरत पहुंचे, सुरक्षा चाक-चौबंद, कोर्ट के बाहर जुटे समर्थक

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (14:51 IST)
सूरत। मानहानि मामले में 2 साल की सजा के फैसले को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सूरत पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दो याचिकाएं दायर करेंगे। एक में सजा को रद्द करने की अपील करेंगे, वहीं दूसरी याचिका में सजा के फैसले को चुनौती देंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि सूरत की निचली अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के चलते लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके बाद राहुल वायनाड से सांसद नहीं रहे। सरकार ने उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भी दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल जमानत के लिए अपील नहीं करेंगे। 
 
राहुल के सूरत आने से पहले यहां एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक बड़ी संख्‍या में पोस्टर लगाए गए। दूसरी ओर, कांग्रेस के शक्ति प्रर्दान को देखते हुए कोर्ट परिसर और कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। 
 
सूरत के डीसीपी सागर बगमार ने कहा कि राहुल गांधी को ध्यान में रखते हुए जिला अदालत में पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। 
 
राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यंमत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी सूरत पहुंचे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख