स्मृति ने जवाबी हमले में कहा कि यह राहुलजी की विशिष्टता है। अरे रुकिए, असम में हुई हार भी। मेरा दिन तो खराब रहा। आपका दिन अच्छा रहे। प्रियंका ने भी जवाब में एक और तंज कसा। उन्होंने लिखा कि बार-बार हारना और फिर भी मंत्रिमंडल में मंत्री बन जाना आपकी विशिष्ट योग्यता है। आपका भी दिन शानदार रहे स्मृति ईरानी। (भाषा)