लालू के बाद तेजस्वी यादव से सीबीआई की लंबी पूछताछ

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (18:32 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में एक निजी फर्म को सौंपे जाने और इस सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप में शुक्रवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव से पूछताछ की।
 
यह पूछताछ यहां सुबह 11 बजे के करीब सीबीआई के मुख्यालय में शुरू की गई। इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने लालू प्रसाद से लगभग सात घंटे पूछताछ की थी।
 
सीबीआई मुख्यालय पहुंचने के पहले तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट में कहा 'इनके फ़रेब और झूठ की रफ़्तार भले ही तेज है पर अंत में झूठ की पराजय और हमारे सत्य की विजय होगी। सच की डोर भले लम्बी हो पर उसे कोई तोड़ नहीं सकता है।'
 
सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र के अनुसार वर्ष 2006 में रेलमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रांची और पुरी में दो रेलवे होटलों का ठेका पटना स्थित सुजाता होटल को सौंपा था और इसके बदले में डिलाइट मार्केटिंग नामक एक कंपनी के जरिये तीन एकड़ की एक महंगी व्यावसायिक जमीन ली थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख