Indian abducted in Niger terrorist attack : पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर अपहृत किए गए भारतीय नागरिक की पत्नी ने उसकी रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। अपहृत भारतीय जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का निवासी है।
रामबन निवासी शीला देवी ने बताया कि उनके पति रंजीत सिंह एकीकृत विद्युत पारेषण एवं वितरण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से परिवार का रंजीत से संपर्क नहीं हो पाया है।
शीला देवी कहा कि हमने 15 जुलाई को व्हाट्सऐप के जरिए बात की थी और उसके बाद से मैं उनसे संपर्क नहीं कर पाई हूं। मैंने उनकी कंपनी के प्रबंधन को फोन किया और मुझे शुरुआत में बताया गया कि कार्यस्थल पर नेटवर्क की समस्या है। उन्हें अपने पति के अपहरण के बारे में अगले दिन उनके दोस्त से पता चला जबकि प्रबंधन का कहना था कि वह आतंकवादी हमले के बाद भागकर जंगल की ओर चले गए थे।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे पति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने कंपनी से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला।
शीला देवी ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से रंजीत सिंह की रिहाई की कोशिश करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पति किस स्थिति में हैं। मुझे स्थानीय सरकार के प्रयासों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें मदद का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव प्रयास करेंगे लेकिन मैं जानती हूं कि मुख्य काम हमारे विदेश मंत्रालय का है। अगर वह चाहे तो मेरे पति सुरक्षित घर आ सकते हैं।
In a heinous terror attack on 15 July in Nigers Dosso region, two Indian nationals tragically lost their lives and one was abducted.
Our heartfelt condolences to the bereaved families.
Mission in Niamey is in touch with local authorities to repatriate mortal remains and ensure…
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, नाइजर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए एक जघन्य आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की दुखद मौत हो गई और एक का अपहरण कर लिया गया।
नाइजर मीडिया के अनुसार, देश की राजधानी नियामी से लगभग 130 किलोमीटर दूर डोसो में एक निर्माण स्थल की सुरक्षा कर रही सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया।