यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 20 जुलाई 2025 (09:01 IST)
Weather Update : राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में वर्षा जन्य हादसों में 18 लोगों की जान चली गई। राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
यूपी में 18 की मौत :  उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर सबसे ज्यादा रहा और यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 8 की मौत अत्यधिक बारिश के कारण डूबने से हुई, जबकि 2 की मौत सांप के काटने से हुई।
 
राजस्थान में भारी बारिश का कहर : दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव के चलते राज्य के अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली सहित अनेक शहरों में भारी बारिश से बाढ़ से हालात नजर आए। अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब और झीलें 'ओवरफ्लो' हो गई हैं। सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में 3 से 4 फुट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे। SDRF ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित अजमेर जिले में 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने व भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की पूरी संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास भारी बारिश का एक और दौर पुनः सक्रिय होने की उम्मीद है।
 
उत्तराखंड के कुमाऊ में रेड अलर्ट : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया है। जिला प्रशासन को लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने सहित अन्य एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।
 
क्या है हिमाचल का हाल : हिमाचल प्रदेश में आईएमडी ने रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के लिए 'येलो अलर्ट' भी जारी किया गया है। 9 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, राज्य में कुल 141 सड़कें अभी भी बंद हैं, जबकि शनिवार शाम तक 58 जलापूर्ति योजनाएं और 28 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रभावित मंडी जिले में 94 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू जिले में 33 सड़कें बंद हैं।
 
केरल के 5 जिलों में रेड अलर्ट : केरल में आईएमडी ने पांच उत्तरी जिलों (मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड) में भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जहां लगातार बारिश से कई शहरों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और यातायात बाधित हो गया है। एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों को भारी वर्षा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' के तहत रखा गया है।
 
बंगाल में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के प्रवाह और नमी की अधिकता के कारण उत्तर बंगाल के जिलों में 22 जुलाई तक कहीं-कहीं अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जैसे उप-हिमालयी जिलों में 22 जुलाई तक भारी से अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में 23 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है। 
edited by  : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी