जानिए कौन थीं अभिनंदन के साथ वाघा बॉर्डर पर दिखीं यह महिला...

Webdunia
शनिवार, 2 मार्च 2019 (11:09 IST)
पाकिस्तान ने आखिरकार भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को छोड़ दिया। शुक्रवार रात नौ बजे के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स और विदेश विभाग के अधिकारी अटारी-वाघा बॉर्डर तक विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने आए। इस दौरान एक महिला भी विंग कमांडर अभिनंदन के साथ दिखाई दे रही थी। इस महिला पर सबकी निगाह लगी रही।
 
अभिनंदन के साथ इस महिला को देख सभी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि यह महिला कौन है? शुरुआत में कुछ लोगों को लगा कि वह अभिनंदन की पत्नी हैं, लेकिन विग कमांडर को भारत को सौंपने के बाद वह वापस सीमा पार चली गईं।
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह महिला पाकिस्तान विदेश विभाग में भारत मामलों की डायरेक्टर हैं, जिसका नाम डॉ. फरिहा बुगती है। डॉ. फारिहा एफएसपी अधिकारी हैं, जो भारत के आईएफएस अधिकारी के बराबर होता है।
 
डॉ. बुगती भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले को भी देखती हैं। जाधव फिलहाल पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं। पिछले साल जब जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तान गए थे, तब भी मुलाकात के दौरान डॉ. फरिहा बुगती मौजूद थीं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख