जानिए ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ...

Webdunia
गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (21:23 IST)
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ट्विटर पर छाए रहे। योगी का गुंडाराज और भगवा की शान योगीजी हैशटैग दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा।
 
योगी विरोधी और योगी समर्थक इन 2 ट्रेंड्ज के माध्यम से अपनी भावनाओं का इजहार करते रहे। 'योगी का गुंडाराज' हैशटैग को योगी विरोधियों ने अपना मंच बनाया और यूपी के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा गया। कुछ लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जब से योगी मुख्‍यमंत्री बने हैं तब से यूपी जल रहा है?
 
दूसरी ओर भगवा की शान योगीजी हैशटैग के माध्यम से योगी समर्थकों ने अपनी बात रखी। योगी फैंस ने भी योगी की शान में जमकर काशिदेकारी की। कई लोगों ने उनकी तुलना रिअल भगवा लायन से की।
 
एक ट्वीट में कहा गया कि यूपी पुलिस के बाद वडोदरा पुलिस और दिल्ली पुलिस भी उन दंगाइयों से नुकसान की भरपाई की तैयारी में है, जिन्होंने सरकारी संंपत्ति का नुकसान किया। सीएम योगी पुरे देश के सामने सुशासन का उदाहरण सेट कर रहे हैं।
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख