मेरठ की सड़क पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मियों पर फेंकी चप्पल

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 5 मई 2022 (12:16 IST)
मेरठ। बारिश के चलते मेरठ के बुढ़ाना गेट चौराहे पर जाम लग गया था। पुलिस यातायात कंट्रोल करने में जुटी हुई थी, तभी स्कूटी सवार दो महिलाएं वहां पर आती हैं और गलत साइड से स्कूटी निकाल लेती हैं। यातायात को दुरुस्त करने में जुटा एक दरोगा पवन उन्हें रुकने का इशारा करता है, लेकिन स्कूटी सवार महिला और उसकी बेटी नहीं रुकती। 
 
दरोगा पवन उनको गलत साइड पर निकलने से रोकने के लिए स्कूटी के आगे खड़ा हो जाता है, लेकिन स्कूटी सवार हिना दरोगा के पैर पर स्कूटी चढ़ा देती है। तभी वहां मौजूद एकमात्र महिला कांस्टेबल पहुंचती है और हिना को सड़क से हटाकर साइड में लाने की कोशिश करती है, लेकिन हिना का पारा सातवें आसमान पर था और वह अकेले ही पुलिसकर्मियों से भिड़ जाती है। उनके साथ मारपीट करते हुए चप्पल फेंकती है। 
 
मेरठ थाना कोतवाली के व्यस्तम चौराहे बुढ़ाना गेट पर बीच सड़क पर यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता है, महज चंद कदम दूरी पर बुढ़ाना गेट चौकी है, जहां हरदम पुलिस तैनात रहती है। ऐसे में हिना ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। हंगामे के समय सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई, जिसे पुलिस कंट्रोल करने में जुटी रही। महिला का पुलिस से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
मामला मेरठ के कोतवाली क्षेत्र की बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी का है, जहां बुधवार देर शाम हिना अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर सदर बाजार से खरीदारी करके अपने घर कोतवाली तहसील लौट रही थी। बारिश होने के चलते बुढ़ाना गेट पर जाम लग गया।

गाड़ियों की कतार लगी होने के कारण यातायात धीमी गति से चल रहा था। तभी हिना अपनी बेटी के साथ गलत साइड स्कूटी निकालने की कोशिश करती है और पुलिस उसको रोक लेती है। फिर क्या था, स्कूटी सवार महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह आउट ऑफ कंट्रोल होकर पुलिस से भिड़ते हुए गाली-गलौज और मारपीट करती वीडियो में नजर आ रही है। हालांकि इस दौरान महिला की बेटी बीच-बचाव करती है, मां को रोकती है, वह उसे अनदेखा करके पुलिस पर बरसती रही।
 
वायरल वीडियो में हिना नाम की महिला हंगामा करते हुए पुलिसवालों पर चप्पल फेंक रही है, मारपीट कर रही है। महिला का यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला। अकेली महिला कांस्टेबल हिना कंट्रोल करने में जुटी रही पसीने छूट गए। वायरलेस कर और महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, तब जाकर हिना को थाने भेजा गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख