अयोध्या मामला : फैसले के मुख्य बिंदु

गुरुवार, 30 सितम्बर 2010 (18:01 IST)
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने गुरुवार को अयोध्या मामले में अपना बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया। फैसले के मु्ख्य बिंदु इस प्रकार हैं :-
* विवादित जमीन ही राम जन्मभूमि
* जन्मस्थान पर राम की पूजा जारी रहेगी
WD
* मुस्लिम जगह का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे
* विवादित स्थल से नहीं हटेगी भगवान राम की मूर्ति
* विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बाँटा
* एक हिस्सा निर्मोही अखाड़े को, दूसरा रामलला ट्रस्ट को और तीसरा हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को
* तीन जजों की पीठ ने दिया फैसला
* हाशिम अंसारी ने फैसले का स्वागत किया
* सुन्नी वक्फ बोर्ड का दावा 2-1 से खारिज
* सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जिलानी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएँगे
* तीन माह तक यथास्थिति बनी रहेगी
* अपील के लिए तीन माह का वक्त
* एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर आया फैसला
* जमीन पर मूल रूप से मंदिर था
* मीर बाकी ने बनाई थी मस्जिद
* बाबर के निर्देश पर बनी थी मस्जिद

वेबदुनिया पर पढ़ें