देश में शराब के बढ़ते सेवन के साथ एड्स सहित यौन संबंधी रोगों का संक्रमण भी बढ़ रहा है। इसका कारण यह है कि जो लोग यौन संबंध बनाने से पहले अल्कोहल का सेवन करते हैं, उनमें 90 प्रतिशत कंडोम का इस्तेमाल कम करते हैं।
इंटरनेशलन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन विमेन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रवि वर्मा ने ‘अल्कोहल और असुरक्षित यौन संबंध’ पर शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर कहा कि पिछले कुछ सालों में अल्कोहल की तेजी से बढ़ती माँग और खपत के कारण यौन संबंधी रोगों के संक्रमण में भी तेजी आई है।
इस तथ्य को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में किए गए अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि जो लोग अपनी पत्नी या यौनकर्मियों से यौन संबंध बनाने से पहले अल्कोहल का सेवन करते है, उनमें 90 प्रतिशत कंडोम का इस्तेमाल बहुत कम करते है। इससे यौनरोगों के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह तथ्य भी सामने आया है कि युवतियों में अल्कोहल का सेवन बढ़ रहा है। इससे असुरक्षित यौन संबंध और यौन रोगों में वृद्धि हो रही है।
डॉ. वर्मा ने बताया कि उनको जानकारी मिली है कि सरकार ने राष्ट्रीय अल्कोहल नीति का मसौदा तैयार कर लिया है और इसे लागू करने से पहले इसके नियंत्रण से जुड़े विभिन्न संगठनों और संस्थाओं सहमति ली जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्कोहल नीति के लागू होने से निश्चित रूप से अल्कोहल के दुरूपयोग में कमी आएगी। (भाषा)