इस बार नवरात्रि का एक दिन बढ़ गया है। घट स्थापना, शनिवार के दिन देवी मां घोड़े पर आ रही है, इससे युद्ध होने की संभावना रहती है। इस बार विशेष रूप से नवरात्रि 10 दिन मनाई जाएगी, नवरात्रि का बढ़ना शुभ होता है। आइए जानें विशेष मंत्र ....
(1) मानसिक शांति, मोक्ष, चतुर्विद पुरुषार्थ के लिए इस विशेष मंत्र की 21 माला रुद्राक्ष से करें। पंचोपचार पूजन देवी का चित्र या विग्रह लाल वस्त्र पर स्थापित कर जप करें। पश्चात क्षमा-प्रार्थना करें। अंत में यथाशक्ति हवन करें।
'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे'
(2) दु:ख दारिद्रय विनाश के लिए निम्नलिखित मंत्र अनुभूत है।