मां दुर्गा का पर्व नवरात्रि जारी है। इन दिनों माता रानी का श्रृंगार किया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि में जो भी माता रानी को श्रृंगार चढ़ाता है, उनके घर में सुख-समृद्धि आती है। यह भी माना जाता है कि जो भी सुहागिन स्त्रियां देवी मां को श्रृंगार का सामान अर्पित कर रही हैं, वह खुद भी अगर सोलह श्रृंगार करके माता को श्रृंगार सामग्री अर्पित करती हैं तो, देवी मां भगवती उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान भी देती है।