जानिए क्यों है खास सचिन की पसंद BMW i8...

ऑटो एक्सपो में पहले दिन की शो स्टॉपर रही बीएमडब्ल्यू की हाईब्रिड कार BMW i8, सचिन तेंडुलकर ने इस कार को भारत में लांच किया और कहना गलत नहीं होगा कि इस कार का आकर्षण सचिन की वजह से अधिक बढ़ गया

S. Sisodiya
WD

तो आइए जानते हैं कि क्या खास है इस कार में: BMW i8 का इंजन ट्विन पावर टर्बो 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 231hp की पावर देता है। BMW i8 4.4 sec में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में पकड़ लेती है। हांलाकि बैटरी से चलने के दौरान इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की होती है। कंपनी का कहना है कि यह कार अगले साल तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।


यह कार स्पोर्ट्स कार की श्रेणी में आती है। इसमें इलेक्ट्रिक पावर के साथ बेहतर लुक और लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह एक फ्यूअल एफिसिएंट कार है जो कम से कम कार्बन डाई आक्साइड निकालती है। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर और कीमत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन इलेक्ट्रिक वर्जन के चलते भारत में आने के बाद इस कार को अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें