रेनीगेड ड्यूटी बाइक : एक्सीडेंट से पहले देगी अलर्ट...

यूम कंपनी द्वारा एक ऐसी कॉन्सेप्ट बाइक ऑटो एक्सपो में देखी जा सकती है जो ढेर सारे फीचर्स से लैस है। इस बाइक में ब्लाइंड स्पॉट मिरर है जो एक खास तरह की टेक्नोलॉजी है। इसमें एक सेंसर होता है जो राइडर को एक्सीडेंट से पहले अलर्ट कर देता है।

S. Sisodiya
WD

इस बाइक के साथ एक खास हेलमेट भी मिलता है जिसमें स्पीकर और सेंसर लगे होते हैं जो यह अलर्ट देने का काम करते हैं। हालांकि इस बाइक की कीमत कितनी होगी और यह भारतीय सड़कों पर कब तक आ जाएगी इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है।

क्या है खास : रेनीगेट का बैकबोर्ड कस्टमाइजेबल है और राइडर अपने हिसाब से मोडिफाई कर सकता है। इसके हेलमेट में स्पीकर के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी है जिससे आप अपना फोन इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

अगले पन्ने पर, क्या है खास...


S. Sisodiya
WD

इसमें एक डिलिवरी सिस्टम ट्रेलर है जो एक तरह की ट्रॉली है। इस ट्रॉली को फोल्ड किया जा सकता है जिसमें 50 किलो तक सामान भी रखा जा सकता है। इस ट्रॉली में टायर लगा है जिसकी मदद से इसे आराम से खोलकर ट्रॉली का रूप दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसके साथ एक मास्टर चाबी मिलती है जो सीधे गाड़ी के साथ कम्यूनिकेट करती है। इसे गाड़ी में लगाए बिना ही आप गाड़ी को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन : 137.8 cc का 4 स्ट्रोक 1-सिलेंडर इंजन इसे 10.97hp की पावर देता है। किसी भी अमेरिकन बाइक की तरह यह भी अच्छी-खासी लंबी चौड़ी है। इसकी लंबाई 1975mm है और इसकी ऊंचाई 1280mm है। इस बाइक का व्हीलबेस 1350mm का है। इसका फ्रंट ब्रेक ‘डिस्क ब्रेक’ है जबकि पिछला ब्रेक ‘ड्रम ब्रेक’ है। यह 5-स्पीड क्लच गियर बाइक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें